Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों की बदल सकती है तारीख, 1 अक्टूबर की बजाय इस दिन हो सकती है वोटिंग
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में एक अक्टूबर के लिए प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदली जा सकती है।
खबरों की मानें तो, चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने यह दावा किया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में वोटिंग के दौरान छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर बदलाव किया जा सकता है।
दरअसल, बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपील की थी कि चुनाव की तारीखों में बदलाव किया जाए। पत्र में छुट्टियों का हवाला दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि छुट्टियों की वजह से वोटिंग कम हो सकती है। वहीं बीजेपी के बाद इनेलो ने भी पत्र लिखकर चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी।
खबरों की मानें, तो चुनाव आयोग हरियाणा में 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है। हालांकि,अभी चुनाव आयोग की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।