Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को मिला अब इस पार्टी का साथ, बोले-दलित बेटी इनसे बर्दाशत नहीं होती
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी के बाद कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को अब बसपा का भी साथ मिल गया है। मनोहर लाल के बाद अब बसपा नेता भी सैलजा के सपोर्ट में आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसपा नेता आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर कुमारी सैलजा का अपमान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा की अपनी दलित बेटी इनसे बर्दाशत नहीं होती। हमारा सम्मान तो ये लोग क्या ही करेंगे।
सैलजा के लिए हुड्डा के समर्थक कितना बुरा बोलते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता चुप रहे।
बता दें कि इन दिनों कुमारी सैलजा ने चुप्पी साधी हुई है। वह चुनाव प्रचार से दूर है। कहा जा रहा है कि हुड्डा ग्रुट के लोगों ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर टिप्पणी की है। जिससे वह आहत हैं और अपने घर से बाहर नहीं निकल रही हैं।