Haryana Assembly Election: कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर की फिसली जुबान, बोले- BJP को मिलेगी 70-80 सीटें, वीडियो हो रहा वायरल

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो चुका है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो चुका है। इसी बीच नेताओं की बयानबाजी में जुबान फिसलने से भी एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। ऐसा ही कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर के साथ हुआ। मोहित ग्रोवर की जुबान फिसल गई। कांग्रेस की बात करते-करते वह भाजपा की 70-80 सीट जीतने की बात बोल गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन से खासे उत्साहित हैं और विधानसभा चुनाव में सत्ता की कुर्सी तक का सफर तय करने का सपना देख रहे हैं। शायद इसी ओवर कॉन्फिडेंस में गुरुग्राम विधानसभा सीट के उम्मीदवार मोहित ग्रोवर जल्दबाजी में मीडिया के सामने बीजेपी की तारीफ करने लगे।

वीडियो में वह कह रहे हैं कि विधानसभा में साफ, 70-80 सीट आएगी BJP को। उस समय उनके साथ हाल ही में जजपा से आए नरेश सहरावत, सूबे सिंह बोरा और कांग्रेस जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हालांकि बाद में वह सफाई देते रहे लेकिन तब तक उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीजेपी ने भी इस वीडियो को सोशल साइट पर डाल दिया। इसके बाद यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं, तो बीजेपी समर्थक कह रहे कि आखिरकार सच्चाई मुंह पर आ ही गई। किसी ने लिखा हार की बौखलाहट के चलते कांग्रेस उम्मीदवार सही बात कह रहे हैं।