Haryana Assembly Election: हरियाणा में कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर बरसे सीएम सैनी, बोले- वह सीएम चेहरा बनना चाहती थीं तो कौन सा अपराध किया

 हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब इस मामले में सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बयान दिया है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब इस मामले में सीएम नायब सिंह सैनी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शैलजा का अपमान किया गया है और पूछा कि अगर वह कांग्रेस पार्टी का सीएम चेहरा बनना चाहती थीं तो उन्होंने कौन सा अपराध किया है। “कांग्रेस दलित विरोधी है। 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती। अगर कोई दलित नेता कांग्रेस में आगे बढ़ना चाहता है तो कांग्रेस उस नेता को कुचल देती है. कुमारी शैलजा कोई छोटी नेता नहीं हैं, वह कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं, दलितों की बहुत बड़ी नेता हैं... वह एक नेता हैं, अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना था तो उन्होंने कौन सा अपराध किया?'