Haryana Assembly Election: हरियाणा में भाजपा की पहली लिस्ट तैयार, इस दिन जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने 25 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी ने 25 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी समेत हरियाणा के प्रभारी मौजदू रहेंगे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक भी होनी है। इस बैठक में से पहले बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के पैनल तैयार किए गए हैं।

हर विधानसभा सीट पर 4 से 5 उम्मीदवार होंगे। इस बैठक में सीएम सैनी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

माना जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट 50 उम्मीदवारों के नाम के साथ आ सकती है। पहली लिस्ट में मौजूदा विधायकों और जीतने वाले उम्मीदवारों का नाम हो सकता है। 

सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम हो सकते हैं। पहली लिस्ट के कुछ दिन बाद ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। बीजेपी ने हर एक सीट पर सर्वे करवाया है।