Haryana Assembly Election: हरियाणा के रोहतक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, रेनू डाबला के समर्थन में आज करेंगे जनसभा,ये रहा पूरा कार्यक्रम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा आज रोहतक पहुंचेंगे।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा आज रोहतक पहुंचेंगे। जेपी नड्‌डा यहां  कलानौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेनू डाबला के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। 

बताया दा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दोपहर 12:30 बजे रोहतक अनाज मंडी में पहुंचेंगे। यहां वह भाजपा उम्मीदवार रेनू डावला की समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। 

बता दें कि इससे पहले जेपी नड्‌डा 19 सितंबर को भी रोहतक पहुंचे थे। उन्होंने यहां भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर से मेनिफेस्टो जारी किया था। इस दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद थे। ऐसे में करीब 10 दिन बाद उनका यह दूसरा दौरा है।