Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP आज जारी कर सकती है पहली लिस्ट, तीन मंत्रियों और 15 विधायकों के कट सकते हैं टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। 
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। शुक्रवार को बीजेपी पहली सूची जारी सकती है।

 खबरों की मानें, तो बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई है। वहीं प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में हारे कुछ उम्मीदवारों पर भी फिर से दांव लगा सकती है। दिल्ली में गुरुवार रात को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय नेतृत्व ने कैंडिडेट लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने मंथन किया गया। 


वहीं इस बार सैनी सरकार के दो से तीन मंत्रियों का टिकट कट सकता है। वहीं, मनोहर सरकार में रहे दो पूर्व मंत्रियों को भी मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 14 से 15 विधायकों को भी टिकट नहीं दिए जाने पर भी चर्चा की गई है। उनकी जगह नए चेहरों को टिकट दिया जा सकता है।