Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी की 23 टिकट फाइनल, इन मंत्रियों के कटे टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

 
हरियाणा में बीजेपी की 23 टिकट फाइनल, इन मंत्रियों के कटे टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने 90 में से 23 सीटों पर टिकट फाइनल कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी इस बार करनाल की जगह कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं।

वहीं हिसारी सीट पर बीजेपी पूर्व मंत्री व लोकसभा सांसद की मां को चुनाव में उतारेगी। इस सीट से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का टिकट कट सकता है।

नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में शामिल 4 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट भी पक्के हो गए हैं जबकि 2 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट कटने जा रहे हैं। इसी तरह 7 राज्यमंत्रियों में से 5 को पार्टी दोबारा टिकट देगी और 2 राज्यमंत्रियों के टिकट खतरे में हैं। वहीं भाजपा की तरफ से अभी टिकटों को लेकर औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

इन 2 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट कटेंगे
नायब सैनी के 4 कैबिनेट मंत्रियों कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और डॉ. बनवारी लाल को टिकट मिलना फाइनल है। प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में इनके नाम पर मुहर लग गई है। सैनी के जिन 2 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट कटेंगे उनमें बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शामिल है।

2019 के चुनाव में रणजीत सिंह चौटाला सिरसा जिले की रानियां सीट से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में जीते थे और लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। इसी तरह कमल गुप्ता 2019 में हिसार सिटी से विधायक बने थे।

7 राज्यमंत्रियों में से 2 के टिकट खतरे में
सैनी कैबिनेट में 7 राज्यमंत्री हैं। इनमें से 5 राज्यमंत्रियों महिपाल ढांडा, अभय सिंह यादव, सुभाष सुधा, बिशंभर बाल्मीकी और संजय सिंह के नाम टिकट के लिए क्लियर हो गए हैं।

इनके नाम पर प्रदेश चुनाव समिति मुहर लगा चुकी है। जिन दो राज्यमंत्री के टिकट पर संकट मंडरा रहा है उनमें बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल शामिल हैं।

चौटाला की सीट हलोपा को दी
भाजपा सिरसा जिले की रानियां सीट NDA में शामिल गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) को दे सकती है। गोपाल कांडा यहां से अपने भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को कैंडिडेट घोषित कर चुके हैं। रणजीत सिंह चौटाला 2019 में रानियां सीट से ही जीते थे।

भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हिसार से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गए। अब रणजीत चौटाला दोबारा रानियां सीट पर दावा जता रहे हैं मगर भाजपा उन्हें यहां से टिकट देगी, इसकी संभावना बहुत कम है।

पहली लिस्ट एक-दो दिन में
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर BJP अपनी पहली लिस्ट 27 या 28 अगस्त तक जारी कर सकती है। जम्मू-कश्मीर के टिकट तय होने के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 27 अगस्त को बुलाई गई है।

इसकी अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। BJP में हरियाणा इकाई की स्टेट लेवल पर अब तक स्टेट इलेक्शन कमेटी (SEC) की 2 मीटिंग हो चुकी है। इसके अलावा बड़े नेताओं की एक मीटिंग अलग से भी हो चुकी है। स्टेट इकाई पहली लिस्ट के लिए नाम फाइनल करके दिल्ली भेज चुकी है।

3 लिस्ट में आ सकते हैं भाजपा के 90 नाम
भाजपा हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ नहीं करेगी। पार्टी इसके लिए दो से तीन लिस्ट निकालेगी। पहली लिस्ट में उन सीटों पर कैंडिडेट उतारे जाएंगे जहां कोई विवाद नहीं है।

दूसरी लिस्ट में वह सीटें रखी जाएंगी जहां किसी के नाम पर विवाद हो सकता है या जहां 2 से ज्यादा दावेदार हैं। जो सीटें बचेंगी, उनके नाम तीसरी लिस्ट में आने के चांस हैं।

5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया
हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं। 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि हैं।

यानी अगले 10 दिनों के अंदर दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। 13 सितंबर को नामांकन की जांच होगी और 16 सितंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।