Haryana Assembly Election: हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली ने किसानों की पंचायत में मांगी माफी,जानें क्या है पूरा मामला 

हरियाणा के टोहाना से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली ने शुक्रवार को जाखल में किसानों से माफी मांग ली है। 
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा के टोहाना से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली ने शुक्रवार को जाखल में किसानों से माफी मांग ली है। खबरों की मानें, तो किसानों के साथ हुई पंचायत में देवेंद्र बबली ने किसानों से माफी मांगी और किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सहमति जताई। हालांकि, किसानों का कहना है कि बीजेपी को लेकर जो विरोध था, वो जारी रहेगा। 

जानकारी के मुताबिक, पंचायत के बाद देवेंद्र बबली ने मीडिया में बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों से बैठक हुई है। उसमें कुछ मसले हल किए गए है। 

उन्होंने कहा कि वह भी किसान का ही बेटे हैं, मेरे जो शब्द किसानों को अच्छे नहीं लगे, वो मैं वापस लेता हूं और माफी मांगते हूं। उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा उनसे अच्छा और कोई नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा जो किसाने के खिलाफ जो मुकदमे दर्ज है, वो सारे मुकदमे रूटीन प्रोसेस के बाद खारिज हो जाएंगे। 

वहीं किसानों का कहना है कि देवेंद्र सिंह बबली को धक्का-मुक्की के मामले में माफी दी गई है। हालांकि, उन्हें कोई समर्थन नहीं दिया गया है। बीजेपी को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा। 


बता दें कि 12 मार्च को भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था। इस दौरान देवेंद्र बबली जाखल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां पहुंचने से पहले किसानों ने उनका घेराव कर दिया था। उनसे किसान आंदोलन और बाढ़ मुआवजे संबंधी संबंधित सवाल पूछे। इसी दौरान किसानों और देवेंद्र बबली में धक्का मुक्की हो गई थी।