Haryana Assembly Election: हरियाणा के इस गांव में वोट मांगने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, लोग बोले- पहले पानी में उतरकर हमारा दुख समझो
Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला झज्जर का है। यहां भाजपा प्रत्याशी कप्तान बिरधाना जब क्षेत्र में वोट मांगने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका विरोध किया।
जानकारी के मुताबिक, गांव लडायन में लोगों ने उन्हें जलभराव में उतार कर दिखाया और कहा कि जो समस्या हम झेल रहे हैं। उसका अहसास आपको भी होना चाहिए। विरोध के बाद भाजपा प्रत्याशी कप्तान बिरधाना गाड़ी से उतरे और पानी में आ गए। यहां ग्रामीणों और भाजपा प्रत्याशी में काफी तर्क वितर्क भी चला।
खबरों की मानें, तो जलभराव में खड़े होकर माइक के जरिए कप्तान ने कहा कि उनको तो यह समस्या अभी पता चली है। लेकिन कांग्रेस विधायक तो इस इलाके में 15 साल से है। उन्होंने निकासी के लिए कुछ नहीं किया। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।