Haryana Assembly Election: हरियाणा में अनिल विज का सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा 

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने एक बार फिर दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
 

Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने एक बार फिर दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। लेकिन, उन्होंने हिसार में मंच शेयर नहीं किया। 

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में स्थिति बिल्कुल साफ है, भाजपा हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि जब चुनाव शुरू हुए थे, तब इनके (कांग्रेस) हाईकमान ने कहा था कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना देंगे, लेकिन अब वे हर दिन एक नया नाम पेश करते हैं...क्योंकि वे घबराए हुए हैं...

अनिल विज ने आगे कहा कि कुमारी सैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने हिसार में मंच साझा नहीं किया। उनकी लड़ाई जारी है। कुमारी शैलजा के खिलाफ की गई जातिवादी टिप्पणी को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा..."