Haryana Assembly Election: हरियाणा में मतदान के दौरान 6 दिन की छुट्टियां, वोटिंग प्रतिशत पर पड़ेगा प्रभाव, क्या बदलेगी चुनाव की तारीख?
हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रही है। लेकिन अभी भी फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई है। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों की तारीख बदलने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव तारीख को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक हो रही है। जाहिर है छुट्टियां होने के चलते असर चुनावों पर दिखाई दे सकता है, ऐसे में चुनाव आयोग बैठक कर चर्चा करेगा कि तारीखों में बदलाव होगा या नहीं।
बता दें कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं।
बडोली ने कहा कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है, इसका इफेक्ट वोटिंग पर पड़ेगा। हरियाणा का विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मोहनलाल बडोली ने कहा कि अगर कोई कानूनी अड़चन हैं तो उसको दूर करना चाहिए और सेशन बुलाना चाहिए।
30 सितंबर को मिलाकर 6 दिन की छूट्टियां मनाने बाहर जा सकते हैं- BJP
28 सितंबर शनिवार
29 सितंबर रविवार
1 अक्टूबर मतदान की वजह से छुट्टी
2 अक्टूबर गांधी जयंती
3 अक्टूबर महाराजा अग्रसेन जयंती
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्टूबर की जगह 7 या 8 अक्टूबर को मतदान हो सकता है।
वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्टूबर को कराई जा सकती है। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है।