Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं ये दिग्गज नेता, बोले- अगर टिकट नहीं मिला तो फिर भी लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है, 
 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी तो भी वे चुनाव लड़ेंगे। नेताओं के बयान से साफ है कि आने वाले समय में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे नेताओं में हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह शामिल हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने हाल ही में ऐलान किया है कि उनके भतीजे धवल कांडा रानियां सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जिसके बाद रणजीत सिंह चौटाला ने निराशा व्यक्त की है।

हिसार की रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय और नायब सिंह सैनी की सरकार में बिजली और जेल मंत्री चौटाला ने कहा, "मैं भाजपा के साथ या उसके बिना रनिया से चुनाव लड़ूंगा। क्योंकि पिछली बार भी जनता ने मुझ पर भरोसा जताया था।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं तो इस रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने हिसार से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे।

वहीं दूसरी पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा से पार्टी टिकट की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। सिंह ने कहा कि वह इस सीट से विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। 

हिसार सीट भी बन सकती है बीजेपी के लिए सिर दर्द 

कहा जा रहा है कि हिसार विधानसभा सीट भी बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकती है। यहां कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल की नजर हिसार विधानसभा सीट पर है। 2014 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे कमल गुप्ता कर रहे हैं। ऐसे में आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।