Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के कैथल में बोले रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम तीनों ही बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर लड़ाई जारी है।
Sep 24, 2024, 14:29 IST
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर लड़ाई जारी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कैथल में कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा।
खबरों की मानें, तो रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीनों से मतलब भूपेंद्र हुड्डा, सुरजेवाला और कुमारी सैलजा है।
बता दें कि प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।