Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार करने उतरेंगे राहुल गांधी, ये रहा पूरा कार्यक्रम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को करनाल और हिसार जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को करनाल और हिसार जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। 


पार्टी की राज्य इकाई के अनुसार, राहुल गांधी करनाल के असंध में एक रैली को संबोधित करेंगे। जहां से शमशेर सिंह गोगी फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। बाद में राहुल हिसार जिले के बरवाला में एक अन्य रैली को संबंधित करेंगे। जहां से पार्टी ने पूर्व विधायक रामनिवास घोरेला को चुनावी मैदान में उतारा है। 


बता दें कि पिछले शुक्रवार को राहुल गांधी करनाल जिले के एक गांव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने विदेश में घायल हुए अमित मान के परिवार से मुलाकात की थी। अमित मान से राहुल गांधी की मुलाकात अमेरिकी दौरे के दौरान हुई थी। इस दौरान राहुल ने अमित से वादा किया था कि वह भारत जाकर उसके परिवार से मिलेंगे और उसकी बात भी कराएंगे। अमित डंकी से अमेरिका में गया है।