Haryana Assembly Election 2024: इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल तेज,अमित शाह ने सीएम को कुर्सी से उठाकर राव को अपने करीब बुलाया

प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने में लगी हुई है।
 

Haryana Assembly Election 2024: प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने में लगी हुई है। वहीं आगामी चुनाव से पहले कई नेताओं के बगावती तेवर भी नजर आ रहे हैं। दोनों पार्टियों की हाईकमान बगावती नेताओं पर नजर बनाए हुए है, ताकि चुनाव में वोटो पर इसका असर न पड़े।

 ऐसा ही एक वाक्या महेंद्रगढ़ में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का सामने आया है। जिसमें खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य मंत्री राव इंद्रजीत को मनाने की कोशिश में नजर आए। जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल,समारोह के दौरान अमित शाह स्टेज पर बैठे थे। उनके एक ओर सीएम नायब सैनी और दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बैठे थे। 

वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत अमित शाह के बाद चौथे नंबर पर बैठे थे। राव इंद्रजीत को देखकर अमित शाह खड़े हुए और उन्होंने सीएम को दाईं और से बाईं और जाने को कहा। 

उसी दौरान अमित शाह ने राव इंद्रजीत को इशारा कर  अपने पास बुलाया। गृहमंत्री की बात को मानते हुए सीएम नायब सैनी दाएं से बाईं तरफ जा रहे थे तो अचानक राव ने भी उनका हाथ पकड़कर दूसरी ओर भेज दिया।

 इस पर CM नायब सैनी शाह के आगे से दूसरी तरफ जाते हुए हलके से लड़खड़ाते नजर आए। हालांकि बाद में वह दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए। इस दौरान सीएम सैनी तो खुशनुमा मूड़ में थे। 

हालांकि, राव इंद्रजीत फिर भी खुश नहीं हुए और उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आया। इस वाक्ये का एक वीडियो सामने आया है। 

इस वजह से नाराज है राव इंद्रजीत 

बता दें कि राव इंद्रजीत केंद्र में तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज है। वह खुद भी इस बात को कह चुके हैं कि वह इतिहास का ऐसा नेता है।, जिसने केंद्र में राज्य मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। 

राव इंद्रजीत को मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था। इसके बाद से उनकी नाराजगी कई मौकों पर सामने आ चुकी है।

वहीं राजनीति गलियारों में ये भी चर्चा है कि राव पूर्व सीएम मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से भी नाराज है।