Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में हिसार विधानसभा सीट बीजेपी के लिए निकालनी मुश्किल, तिकोने मुकाबले में कांग्रेस भी फायदे में नहीं, सावित्री जिंदल मारेंगी बाजी!

हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से दो सीटे काफी सुर्खियों में है। जिनमें से एक है हिसार विधानसभा सीट और दूसरी लाडवा विधानसभा सीट। हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला चुनाव लड़ रही हैं। वहीं लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी चुनावी मैदान में है। आज हम बात करने वाले हैं हिसार विधानसभा सीट की। आइए जानते है कि बीजेपी के लिए यह सीट निकालनी कितनी मुश्किल है। 


दरअसल, जब देश सबसे अमीर महिला और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को जब बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गईं। वह बीजेपी से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने उन पर भरोसा न कर  पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को फिर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। खबरों की मानें, तो इस बार का विधानसभा चुनाव कमल गुप्ता के पक्ष में नहीं है। सावित्री जिंदल को विधानसभा क्षेत्र के लोगों का साथ मिल रहा है। 

हिसार विधानसभा सीट से चार उम्मीदवार है चुनावी मैदान में

वहीं, इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को उतारा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सातरोडिया चुनावी मैदान में है। इसके अलावा इनेलो-बसपा ने श्यामलाल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं जेजेपी और असपा गठबंधन ने रवि आहुजा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन सबके अलावा हिसार से निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वह भी बीजेपी से बागी हुए है। ऐसे में कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 
डॉ. कमल गुप्ता और सावित्री जिंदल वैश्य समाज से आते हैं। रामनिवास राड़ा सैनी समाज तो गौतम सरदाना पंजाबी समाज से हैं।

तीन जगह बटेंगे बीजेपी के वोट 
इस बार बीजेपी के वोट तीन जगह बंट सकते है। ऐसा इसलिए है कि अगर सावित्री जिंदल और गौतम सरदाना निर्दलीय चुनाव न लड़ते तो ये सारी वोट डॉ. कमल गुप्ता के पास ही जाती। ऐसे में इस सीट पर इन दोनों नेताओं की बगावत बीजेपी को भारी पड़ सकती है। 


कहा जा रहा है कि इस बार  इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल में तिकोना मुकाबला देखने को मिलेगा।