Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में CM केजरीवाल की पत्नी का दौरा: सुनीता केजरीवाल पंचकूला में शुरू करेंगी पहली गारंटी, पंजाब के सीएम भी रहेंगे मौजूद 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी शनिवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगी।
 

Haryana Assembly Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी शनिवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगी। सुनीता केजरीवाल का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है। आज से आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह शुरुआत हरियाणा में गारंटी लॉन्च कार्यक्रम से होगी।


दरअसल, आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पंचकूला पहुंचेगी। आम आदमी पार्टी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए पहली गारंटी जारी करेगी। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे।

पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में आप की गारंटी 

बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में पंजाब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर गारंटी लॉन्च करने जा रही है। यह गारंटी ही एक तरह से आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र है। संभव है कि पहली गारंटी की घोषणा पार्टी मुफ्त बिजली के तौर पर कर सकती है। दिल्ली और पंजाब में भी पार्टी ने पहली गारंटी के तौर पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी और इससे पार्टी को काफी फायदा भी हुआ था। 


ये बोले हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष 

खबरों की मानें, तो आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का कहना है कि गारंटी की घोषणा होने के बाद प्रस्तावित कार्यक्रमों की ऐलान की जाएगी। पार्टी हर दो विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 बैठक करेगी।