Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने तैयार की उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, इन मंत्रियों और विधायकों का कटेगा टिकट, अगले 24 घंटों में होगी जारी
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसके लिए गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई है। खबरों को मानें, तो इस बैठक में कैंडिडेट्स के नामों को लेकर मंथन कर लिया गया है और फाइनल लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विधानसभा चुनावों में कई मौजूदा मंत्रियों और विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर बीजेपी ने कई सर्वे कराए हैं और स्थानीय नेताओं से मंत्रियों और विधायकों के बारे में फीडबैक भी लिया है।
कहा जा रहा है कि बीजेपी अगले 24 घंटों में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। वहीं इस बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और मनोहर लाल खट्टर के अलावा सीएम नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए।
कहा जा रहा है कि बीजेपी की सभी दिग्गजों ने मिलकर आगामी चुनाव को जीतने के लिए रणनीति तैयार की है और ऐसे कैंडिडेट के नाम फाइनल किए है, जो पार्टी को जीत दिलाने में मदद करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।