हरियाणा में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, 20 घंटे भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक

 हरियाणा में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, 20 घंटे भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक
 
Haryana News: 21 अगस्त को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा दौरे पर रहेंगी।  इस दौरान वह फरीदाबाद में जे.सी बोस विश्वविद्यालय ऑफस साइंड एंड टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। 

प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी 
इसी के चलते पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इस पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में वीवीआईपी आगमन के कारण  भारी वाहनों का प्रवेश 20 अगस्त शाम 6:00 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2:00 तक वर्जित किया गया है।

उन्होनें कहा कि दिल्ली से पलवल, मथुरा व आगरा की तरफ जाने वाले, गुरुग्राम से फरीदाबाद होकर जाने वाले वाहन, और आगरा मथुरा से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। इस दौरान फरीदाबाद की सीमाओं में किसी भी प्रकार के बाहरी वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। 


भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह वर्जित 
इसके अलावा फरीदाबाद शहर की आंतरिक तथा बाहरी सीमाओं में भी उपरोक्त समय अवधि के दौरान भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।