हरियाणा के कार्यकारी CM कुमारी सैलजा का पक्ष लेते हुए बोले- CM की दावेदारी जताना सैलजा का हक, कांग्रेस उन्हें दबाना चाहती है


 

 

हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी  ने कैथल के गुहला चीका विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नायब सैनी ने कुमारी सैलजा का पक्ष लेते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह बौखला चुकी है। कांग्रेस के लोगों ने कुमारी सैलजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है, इससे सैलजा के मन को ठेस पहुंची है।

कुमारी सैलजा को दबाना चाहती है कांग्रेस- CM सैनी

नायब सैनी ने कहा कि वह कांग्रेस की सीनियर लीडर हैं, उसने पार्टी के लिए अपना जीवन लगाया है, वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जता सकती हैं, यह उसका हक है।

कांग्रेस के लोग दलित समाज को देखकर खुश नहीं हैं, यह कुमारी सैलजा को दबाना चाहते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आज उनके नेताओं को ना व्यापारी दिख रहा है, ना दलित दिख रहा है। इसलिए यह बौखलाए हुए फिरते हैं, 8 तारीख के बाद ही अपने घरों में आराम से बैठ जाएंगे।

भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल पर उठाए सवाल

युवाओं को नौकरी देने के सवाल पर नायब सैनी बोले कि उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछा था, कि भूपेंद्र हुड्डा 10 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उनके कार्यकाल में कितने युवाओं को रोजगार दिया इसके बारे में जवाब दें, उन्होंने इस सवाल का जवाब आज तक नहीं दिया।

विधानसभा गुहला के क्षेत्र सीवन में भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर के समर्थन में रैली करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे किसी व्यक्ति के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।