Haryana Accident News : हरियाणा में ट्राला ने ड्यूटी पर जाते हुए पुलिस कर्मचारी को कुचला, मौके पर हुई मौत, जानें कहां का है मामला 

 

 Haryana Accident News : हरियाणा में महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में एक पुलिस कर्मचारी को ट्राला ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह ड्यूटी पर जा रहा था। 

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों का सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने ट्राला ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत 

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव दौंगली निवासी 42 वर्षीय नरबीर सिंह फौज से रिटायर्ड था। वर्तमान समय में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर एसपीओ नांगल चौधरी थाना में कार्यरत था।

रात को करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके चचेरे भाई नरबीर सिंह का नांगल चौधरी अपनी ड्यूटी पर जाते समय गांव तोताहेडी, अकबरपुर के बीच अकबरपुर बस स्टैंड के पास हाईवे सर्विस लाइन पर एक्सीडेंट हो गया।

मौके पर पहुंचे गांव परिजन 

घटना के बाद सूचना मिलते ही वह परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा की उसका भाई नरबीर सर्विस रोड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके पास ही नरबीर की मोटरसाइकिल पड़ी थी। करीब 50 मीटर आगे एक्सीडेंट करने वाला ट्राला खड़ा हुआ मिला। नरबीर की मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी।