Haryana Accident News: हरियाणा में गाडी की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत, भाई का अंतिम संस्कार कर लौट रहा था घर, जानें क्या व कहां का है मामला 

 

Haryana Accident News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक बुजुर्ग के गाडी की टक्कर लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है बुजुर्ग भाई का अंतिम संस्कार करके वापस घर लौट रहे थे की एक बोलेरो ने टक्कर मार दी।

 उसके बाद  हादसे में घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 हादसे के दौरान बोलेरो गाडी बिजली के पोल से टकरा गई।

क्या है मामला 

रेवाड़ी के केबल बाजार निवासी बबल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे वाले चाचा की मौत हो गई थी। इसलिए वह अपने पिता बाबूलाल व अन्य परिवार वालों के साथ के साथ बुढपुर रोड पर स्थित शमशान घाट में अपने चाचा का अंतिम संस्कार करने गए थे। 

जब अंतिम संस्कार करने के बाद वापस लौट रहे थे तो उसके पिता बाबूलाल काफी समय तक घर नहीं पहुंचे।

एक्सीडेंट  के कारण मौत

उसने बताया कि उसके पिता घर नहीं लौटे तो उन्होंने तलाश करना आरंभ कर दिया। इसी दौरान पता लगा कि बुढपुर रोड पर एक बुजुर्ग का एक्सीडेंट हो रखा है। 

जब वह इसका पता करते हुए अस्पताल पहुंचा तो पाया कि उसके पिता बाबूलाल का ही एक्सीडेंट हुआ था। जिनकी एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई।

 टक्कर मारने के बाद बिजली की पोल से टकराई बोलेरो

उन्होंने अपने स्तर पर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि किसी अज्ञात बोलेरे चालक ने उसके पिता को टक्कर मारी है। जिसके कारण उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया और चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। 

वहीं बोलेरो ने उसके पिता को टक्कर मारने के बाद बिजली के पोल में भी टक्कर मारी है।

 मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।