Haryana: हरियाणा में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 34 साल के युवक की मौके पर मौत 

 

हरियाणा के पानीपत में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

ये हादसा मतलौड़ा थानाक्षेत्र के गांव नारा के पास हुआ। मृतक की पहचान कैथल के बिरथे बाहरी थाना राजौंद निवासी 34 वर्षीय जगदीप के रूप में हुई है। वह पानीपत स्थित सौदापुर में मजदूरी का कार्य करता था।

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर 
राहगीरों ने बताया कि गांव नारा के पास पानीपत की तरफ से एक पिकअप तेज गति से आ रही थी। वहीं सफीदों की तरफ से मोटरसाइकिल सवार जगदीप पानीपत की तरफ जा रहा था।

मौके पर हुई बाइक सवार की मौत 
तभी पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद जगदीप सड़क पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज 
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जगदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। फिलहाल मृतक जगदीप की मां के बयान पर मतलौडा थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।