हरियाणा में ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी की टक्कर से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 5 घायल


 

 

हरियाणा के झज्जर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सांपला रोड पर ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी की भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया।

जानकारी के अनुसार यूपी की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में लोहे के सरिए भरे हुए थे। ट्रैक्टर से टक्कर लगने के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई।

पिकअप गाड़ी में 21 लोग सवार थे। पिकअप सवार यूपी से जहाजगढ़ माजरा जा रहे थे। इनमें से 3 लोगों की कुचलने से मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।