Gurugram Bike Accident Video: हरियाणा के गुरुग्राम में रॉन्ग साइड आ रही SUV कार ने बाइक में मारी टक्कर , एक की मौत,वायरल हो रहा वीडियो
Gurugram Bike Accident Video: हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत के मामले में एक वीडियो सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, अक्षत गर्ग अपनी बाइक से द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है। जिसमें दिखा गया है कि गलत दिशा से आ रही एसयूवी कार की टक्कर लगने से ही युवक की मौत हुई थी।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अक्षत तेज रफ्तार बाइक से जा रहा है। इसी बीच एक गलत दिशा से आ रही एसयूवी कार उसे टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जबरदस्त होती है कि उधलकर कई मीटर दूर गिरता है।
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया। वहीं इस मामले में अक्षत की मां का कहना है कि उनका जवान बेटा चला गया और पुलिस ने आरोपी को थाने से बेल दी। ये कैसा कानून है।