हरियाणा में दादा-दादी और पोते ने किया सुसाइड, ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था परिवार 

हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार दादा-दादी और पोते ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। ये घटना गांव ढंढूर की है। परिवार लगभग 10 साल से गांव के पास बीड़ के खेतों में ठेके पर लेकर खेती करता था। 

 

हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार दादा-दादी और पोते ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। ये घटना गांव ढंढूर की है। परिवार लगभग 10 साल से गांव के पास बीड़ के खेतों में ठेके पर लेकर खेती करता था। 

पड़ोसियों का कहना है कि ठेके पर जमीन लेकर खेती करने के बाद भी जमीन मालिक ने हिसाब नहीं किया तो परेशान होकर परिवार ने जहर खा लिया।


तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पहले पोते ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दादा-दादी की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रताप (65), बिमला (60) और नसीब के रूप में हुई है।

डाबड़ा का रहने वाला था प्रताप

पुलिस के अनुसार, प्रताप मूल रूप से डाबड़ा गांव का रहने वाला था। वह ढंढूर गांव में रह कर ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। वह पूरे खेत संभालता था और बदले में उसे पैदावार का 10वां हिस्सा मिलता था। इससे पूरे परिवार का गुजारा होता था। प्रताप का बेटा नशे का आदि है।

इस कारण प्रताप का पोता नसीब, दादा-दादी के पास ही रहता था। प्रताप का बेटा कई दिनों तक नशे के कारण घर नहीं आता था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी प्रताप के ऊपर ही थी।

नसीब के माता-पिता का तलाक हो चुका

नसीब के माता-पिता का कई साल पहले तलाक हो चुका है। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी की और वह भी नहीं चल सकी। इसके बाद पिता नशे का आदि हो गया। जब परिवार ने जहर निगला तो बेटा घर पर नहीं था। सदर थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।