हरियाणा में CET परीक्षा पास युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्यपाल के अभिभाषण में आया बड़ा जिक्र, देखें पूरी जानकारी
Nov 13, 2024, 13:02 IST
हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने सीईटी पास युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी।
राज्यपाल ने कहा कि अगर सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक 9 हजार रुपये प्रति महीना मानदेय सरकार उसे देगी। इसके अलावा राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम से यह साफ हुआ कि लोगों को सरकार की नीतियां पसंद आई।
विधानसभा का सत्र 3 दिन चलेगा। 13 नवंबर को शुरुआत के बाद 14 और 18 नवंबर को सदन की कार्यवाही होगी।