हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगा ये ग्रीनफील्ड हाईवे

 
नए साल पर हरियाणा वासियों को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को वाहनों को नए साल पर खोला जा सकता है। इस हाईवे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते पर आसानी होगी। 

जल्द शुरू होगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे

जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352 ए का निर्माण कार्य 4 साल पहले शुरु हुआ था। 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर NHAI ने 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। अगले दो महीने में इस हाईवे का काम पूरा होने की उम्मीद है। 

हरियाणावासियों को होगा फायदा 
ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के शुरु होने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की ओर जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वाहन गोहाना शहर के अंदर जाने की बजाय बाईपास से निकल जाएंगे।