हरियाणा के गुरुग्राम-फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, यहां बनेगा नया फ्लाईओवर 

 हरियाणा के गुरुग्राम-फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, यहां बनेगा नया फ्लाईओवर 
 
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से दिल्ली एयरपोर्ट जानें वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही दिल्ली और गुरुग्राम के बीच के ट्रैफिक से लोगों को निजात मिलेगा। 

इसके लिए दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एक नया फ्लाईओवर बनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट  तक का सफर गुरुग्राम और फरीदाबाद वालों के लिए बेहद आसान हो जाएगा। 


यहां बनेगा नया फ्लाईओवर

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने ओल्‍ड दिल्‍ली-गुरुग्राम रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने और IGI एयरपोर्ट तक ट्रैफिक के सुगम संचालन के लिए 5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने पर विचार किया है। DIAL द्वारा नियुक्त एक सलाहकार द्वारा किए गए अध्ययन के आधार पर, प्रस्तावित फ्लाईओवर अतुल कटारिया चौक से दिल्ली के समालका तक प्रस्‍तावित है। 


15 मिनट में पूरा होगा 1 घंटे का सफर 
इस फ्लाईओवर के बनने से Airport और दिल्ली के अन्य जगहों पर जानें वाली गाड़ियों का रास्ता अलग अलग होगा। अभी अतुल कटारिया चौक से पीक आवर्स में एयरपोर्ट तक जाने में एक घंटा लगता है। लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद इसमें केवल 15 मिनट ही लगेंगे। ऐसे में यात्रियों का करीब एक तिहाई समय बचेगा।