रेल यात्रियों के लिए Good News, चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले रेलमार्गों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसी बीच चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
 

Special Train: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भीड़भाड़ वाले रेलमार्गों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसी बीच चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को फायदा मिलने वाला है।  इसी बीच रेलवे ने तीन अन्य ट्रेनों के संचालन के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं। 


इन आदेशों के तहत स्पेशल ट्रेनों का संचालन वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा और बिलासपुर-अमृतसर बिलासपुर के बीच किया जाएगा। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी से 22 जून को दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर सुबह 6:30 बजे अंबाला कैंट और 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।


वापसी में ट्रेन नंबर 04212 चंडीगढ़ से 23 जून को सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 10:20 बजे अंबाला कैंट और देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

दरभंगा-अमृतसर

ट्रेन नंबर 05561 दरभंगा से 21 जून को रात 8.20 बजे चलकर अगले दिन रात 8.45 बजे अंबाला और दोपहर 1.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05562 अमृतसर से 23 जून को सुबह 4.25 बजे रवाना होकर 8.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


बिलासपुर-अमृतसर
ट्रेन नंबर 08293 बिलासपुर से 25 व 29 जून और दो, सात व नौ जुलाई को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के 2.15 बजे अंबाला कैंट और सुबह 7.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08294 अमृतसर से 27 जून और एक, चार, आठ व 11 जुलाई को रात 8.10 बजे रवाना होकर 12.18 बजे अंबाला कैंट और दूसरे दिन रात 11.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राज नंदगांव, दोंगढगढ़ाह, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीणा, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां,जालंधर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।