Haryana news : हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, कांग्रेस में जाने की अटकलों पर लगा विराम
Updated: Sep 3, 2024, 18:46 IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की है। जिसके बाद कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। कहा जा रहा है कि राव नरबीर के करीबी का दावा है कि बीजेपी से हरी झंडी मिल गई है।
बता दें कि राव नरबीर बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों 2019 में भाजपा ने राव नरबीर की टिकट काट दी थी। अमित शाह से मुलाकात के बाद राव नरबीर के घर के बाहर पटाखे जलाए गए है। भाजपा से हरी झंडी मिलने के बाद यह पटाखे जलाए गए है।
बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह और सुधा यादव राव नरबीर का विरोध कर रहे हैं।