हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम को सता रहा बूथ कैप्चरिंग का डर, चुनाव आयोग को सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिखा पत्र


 

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी को उचाना हलके में बूथ कैप्चरिंग का भय सताने लगा है। उचाना से पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चुनावी मैदान में उतरे हैं।

दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह है। जेजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख उचाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दिन सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

जेजेपी ने पत्र में कहा कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा के लिए चुनाव हैं। इसे देखते हुए जेजेपी एक गंभीर विषय को आयोग के संज्ञान में डाल रही है।

उचाना के गांव डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, खरकभूरा, उचाना कलां, उचाना मंडी, घोघड़ियां, संडील, उचाना खुर्द व झील में मतदान केंद्र बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में यहां झगड़ा होने, फर्जी मतदान होने का पूरा-पूरा अंदेशा है।

 
जेजेपी ने आयोग से मांग करते हुए कहा कि किसी तरह से मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए चुनाव आयोग पहले से ही इन संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ वीडियोग्राफी के लिए तुरंत पुख्ता प्रबंध करें।

डूमरखां खुर्द और डूमरखां कलां पूर्व सांसद एवं वर्तमान में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह का बूथ हैं। वहीं उचाना के बूथ निर्दलीय उम्मीदवार विकास काला, घोघड़ियां तथा संडील से भी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।