हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन सेशुरू होंगे नामांकन

 

Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। राज्यसभा की एक सीट पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। 

चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में अब उपचुनाव के लिए 3 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 10 दिसंबर को नामांकन की लास्ट डेट है। उम्मीदवार 10 दिसंबर तक नामांकन कर सकते है।

इसके बाद 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। 20 तारीख की ही शाम को इसका रिजल्ट जारी होगा। बता दें कि हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। कृष्णलाल पंवार ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 14 अक्टूबर को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।