Farmer Protest: हरियाणा- पंजाब में आंदोलन के चलते कई  ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, यहां चेक करें शेड्यूल

हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है।
 

Farmer Protest: हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। इस आंदोलन के चलते शंभू रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस कारण यात्रियों का करीब तीन से आठ घंटे तक का अतिरिक्त समय लग रहा है अब 5, 6 और सात मई में भी कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किए गए हैं।

5,6,7 मई को इन ट्रेनों को रूट्स होंगे डायवर्ट, भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस भी प्रभावित  

•    5 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

•    6 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

•    7 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

•    5, 6 एवं 7 मई, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

•    5 मई, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09097 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी।

•    7 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09098 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल वाया लुधियाना-धूरी-जाखवल चलेगी.

•    6 मई, 2024 को भावनगर टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19271) परिवर्तित मार्ग हिसार जंक्शन-हांसी- माहिम्बा-डोभ -रोहतक जं.-पानीपत जं.- अम्बाला छावनी जं. होकर चलेगी।

•     08.05.2024 को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग अम्बाला छावनी जं.-पानीपत जं.-रोहतक जं.-डोभ-माहिम्बा-हांसी-हिसार जंक्शन होकर चलेगी।