Haryana Election 2024: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने खोली बीजेपी की पोल, बताया कैसे बनते हैं मुख्यमंत्री, बोले- मेरी लाश उचाना से ही उठेगी

हरियाणा में जींद जिले के उचाना में बुधवार को जजपा और ASP ने जन आशीष रैली की। इसमें जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला। 
 
Haryana Assembly Election 2024:  हरियाणा में जींद जिले के उचाना में बुधवार को जजपा और ASP ने जन आशीष रैली की। इसमें जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला। 


दरअसल, दुष्यंत चौटाला ने  कहा कि बीजेपी का सीएम पर्ची से बनता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से एक पर्ची आती है वो विधायकों को पढ़कर सुना दी जाती है। इसके बाद सीएम को चुन लिया जाएगा है। 

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि Congress पार्टी में सीएम खर्ची से बनता है। 

दुष्यंत ने कहा कि राज की हिस्सेदारी की वजह से जजपा ने प्रदेश में अनेकों बड़े विकास कार्य करके दिखाए हैं। उचाना की सड़कें अपने आप बयां कर रही है कि यहां पर कितना विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि उनका उचाना से दिल का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि जीवन की हर आस और विश्वास उचाना से ही है। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब तक जीऊंगा आपके बीच रहूंगा, दुष्यंत की लाश उचाना से ही उठेगी। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि मैंने उचाना को एक हलका नहीं बल्कि अपना परिवार माना है। आखिरी सांस तक अपने परिवार के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने का प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए कर दी जाएगी।