Electricity Bills: बिजली बिल पर अब हर महीने होगी महाबचत, सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल
इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोलर पॉलिसी के तहत नया सोलर पोर्टल लॉन्च solar.delhi.gov.in किया है.
इस पोर्टल की मदद से दिल्लीवासी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पोर्टल को "Single Window Solution" बताया है, जो लोगों को सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा.
सब्सिडी और नेट मीटरिंग
सोलर पोर्टल के माध्यम से लोग सोलर पैनल लगाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों, सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्च की जानकारी शामिल है.
सीएम आतिशी ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस पोर्टल का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.
पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थन
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा दिया है. उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली बिल कम होगा, बल्कि हर महीने ₹700-₹900 तक की बचत भी हो सकती है.