हरियाणा में राज्यमंत्री को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

 

हरियाणा के राज्यमंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह नोटिस चुनाव आयोग ने मंत्री को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भेजा है। इससे मंत्री असीम गोयल की मुश्किलें बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने अगले एक घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।  

चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में लिखा है कि आपके खिलाफ शिकायत मिली है कि आपने बिना प्रशासनिक स्वीकृति के अपने नाम के बैग, घड़ी, कपड़े आदि सामान वितरण करके अपना राजनीतिक प्रचार किया है। जिसकी विडियो और फोटो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रही है। यह आचार संहिता का उल्लघंन है। ऐसे में आप एक घंटे के अंदर अपना जवाब दें।