हरियाणा में 5600 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती पर लगी रोक, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

 

हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की भर्तियों पर चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ECI ने विधानसभा चुनाव खत्म होने तक भर्ती प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी है।

इस कार्रवाई में HSSC द्वारा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शामिल किया गया है। कांग्रेस सांसद ने शिकायत की थी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, जिसके बाद ECI ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

हालांकि, राज्य सरकार द्वारा दी गई रिपोर्ट में भर्ती प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का कोई प्रमाण नहीं मिला। बावजूद इसके, ECI ने एहतियातन यह रोक लगाई है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।