Earthquake in Haryana: हरियाणा में भूकंप के झटके, 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई तीव्रता
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल में आज भूकंप आया। भूकंप तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई।
Aug 23, 2024, 12:26 IST
Earthquake in Haryana: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल में आज भूकंप आया। भूकंप तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई। यह भूकंप करीब 9.16 मिनट 38 सेकेंड पर आया था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकले और राहत की सांस ली। हालांकि, इस भूकंप से किसी जनहानी की कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ चंद्र मोहन ने बताया केंद्र नारनौल के पास 28.12 अक्षांश और देशांतर 76.21 में तिगरा गांव रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई और धरती के अंदर 10 किलोमीटर गहराई रही है । इस हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।