हरियाणा में सरकार गिराने के लिए कांग्रेस को बाहर से समर्थन करेंगे दुष्यंत, इधर हुड्डा को दुष्यंत का नहीं यकीन
 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच ही तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। 
 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच ही तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।

आज हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार के अल्पमत में जाने के बाद कहा कि वो सरकार गिराने के लिए बाहर से कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वो उसका समर्थन करेंगे। 

वहीं दुष्यंत चौटाला के बयान पर बोलते हुए हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी को सरकार की बी(B) टीम बता दिया है. हुड्डा ने कहा है कि अगर जेजेपी सरकार को गिराने में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रही है तो वो पहले अपने दिए गए बयान को लिखित में दे. तब कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सरकार गिराने के लिए आगे के कदम उठाएगा.