Devendra Singh Babli : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया अनाज मंडी का दौरा, दिए ये आदेश

 

 

Devendra Singh Babli : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शुक्रवार को अनाज मंडी, टोहाना का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को गेहूं खरीद कार्य में कोई भी ढिलाई न बरतने के आदेश दिए।

उन्होंने गेहूं खरीद एजेंसी के अधिकारियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को अनाज मंडी में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के लिए उचित प्रबंधन करने तथा गेहूं खरीद व उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि किसानों को मंडी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अनाज मंडी व खरीद केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल, बिजली व शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए।

इसके साथ ही साफ-सफाई की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए।

किसानों को 72 घंटे में फसल का भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। इस मौके पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।