हरियाणा में चुनाव के बावजूद सरकारी भर्तियों पर नही लगेगी रोक, HSSC जारी कर सकेगा विज्ञापन, CEO ने दी जानकारी 

 हरियाणा में चुनाव के बावजूद सरकारी भर्तियों पर नही लगेगी रोक, HSSC जारी कर सकेगा विज्ञापन, CEO ने दी जानकारी 
 
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही आचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकारी भर्तियों को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है। 

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर रोक नहीं लगेगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन जारी कर सकता है।

बीते मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होनें कहा इस संबंध में कांग्रेस की शिकायत आई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है। चुनाव की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों के ट्रांसफर हुए, उसके लिए आयोग की तरफ से परमिशन ली गई थी। इसके अलावा सरकार से किसी नई परमिशन के लिए उनके पास कोई अर्जी नहीं आई है। 

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस ने HSSC की ओर से निकाली गईं खेल डिपार्टमेंट में 76 पदों पर भर्ती पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा कांग्रेस ने विभिन्न विभागों में 7200 नई भर्तियों के नोटिफिकेशन पर भी सवाल किए हैं, जिनमें हरियाणा पुलिस की 5600 कॉन्स्टेबल भर्तियां भी शामिल हैं। लेकिन अब चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि सरकारी भर्तियों पर रोक नहीं लगेगी।