DDA Flats Scheme: क्या आप भी खरीदना चाहते हो दिल्ली मे लग्जरी घर, DDA लेकर आया शानदार स्कीम, योजना मे मिलेंगे 32000 से ज्यादा फ्लैट 

 
 

DDA Flats Scheme : DDA राजधानी दिल्ली में घर खरीदने के लिए शानदार स्कीम लेकर आया है। इसमें 32 हजार से ज्यादा घर शामिल हैं। अब दिल्ली में लग्जरी घर खरीदने का मौका मिल रहा है।

डीडीए की तरफ से इस योजना के अंतर्गत ई-नीलामी और पहले आओ-पहले पाओ के तहत फ्लैट आवंटित किया जाएगा। पहले डीडीए कीयोजना का लाभ उठाने के लिये दिल्ली में फ्लैट या भूखंड के मालिक होने की शर्त होती थी। और इस शर्त के चलते कई लोगों को दिल्ली में फ्लैट खरीदने का मौका नहीं मिल पाता था।

इस स्कीम में कोई शर्त नहीं

इस योजना में कोई शर्त न होने से सभी के लिए घर खरीदने का शानदार मौका है। दिल्ली के द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला समेत अन्य जगहों पर 32 हजार से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए हैं।

किस श्रेणी के कहां, कितने फ्लैट
स्थान    फ्लैट की संख्या और श्रेणी 

द्वारका सेक्टर 19- B    728 (EWS)
लोकनायकपुरम    224 (EWS)
द्वारका सेक्टर-14    316 (LIG) और 1008 (EWS)
नरेला    28000 से ज्यादा (अलग-अलग श्रेणी)

पहली बार लग्जरी फ्लैट

 डीडीए की इसमें द्वारका सेक्टर19बी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैट ब्रिकी के लिए हैं।इस योजना में दिल्ली में पहली बार 11 से अधिक लग्जरी फ्लैट खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लैट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

फ्लैट की कीमत
फ्लैट की श्रेणी    न्यूनतम कीमत (रुपये में)
EWS    11.5 लाख
LIG    23 लाख
MIG    01 करोड़
HIG    1.4 करोड़
सुपर HIG    2.5 करोड़
पेंट हाउस    05 करोड़

इन फ्लैट के सामने डीडीए का गोल्फ कोर्स होगा। सभी फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से मिलेंगे। कोई भी व्यक्ति टोकन बुकिंग फीस का भुगतान करके तुरंत अपने पसंदीदा स्‍थान और मंजिल पर फ्लैट बुक कर सकता है।