DA Hike: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की मौज, सरकार ने बढ़ाया डीए, अब इतनी मिलेगी सैलरी
DA Hike: हरियाणा के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। नायब सैनी सरकार ने पेंशनर्स और कर्मचारियों के DA में तगड़ा इजाफा किया है। जिसके बाद प्रदेश में पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा।
हरियाणा सरकार ने छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब उन्हें 239 के बजाय अब 246 प्रतिशत डीए मिलेगा। वहीं, पांचवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन लेने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA 12 प्रतिशत बढ़ा है। इन कर्मचारियों को अब 443 के बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
नवंबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ DA शामिल होगा
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। जुलाई से अक्टूबर तक कुल चार महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन-पेंशन के साथ दिया जाएगा, जबकि अगले महीने मिलने वाली नवंबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा।
सरकार ने बढ़ाया डीए और महंगाई भत्ता
बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 15 नवंबर को पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का DA बढ़ाया था। इसके तर्ज पर हरियाणा में भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए और महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बुधवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए है।