Cyber Crime: महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने वाले दो आरोपी काबू, फेक आईडी बनाकर देते वारदात को अंजाम

 

Cyber Crime: महिलाओं को परेशान करने के लिए उनकी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाकर उन्हीं के नाम से फेक Instagram ID बनाकर वायरल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

दो अलग-अलग शिकायतों में कार्रवाई

साइबर क्राइम वैस्ट की पुलिस टीम को दो अलग-अलग शिकायतें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाने, मॉर्फिंग कर फोटो को वायरल करने को लेकर शिकायत मिली। इन शिकायतों की पुष्टि करने के बाद साइबर क्राइम थाना पश्चिम में दो केस दर्ज किए गए।

दो आरोपी गिरफ्तार

इन दोनों मामलों में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सवित की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से दो आरोपियों को गत शनिवार को पालम विहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी गांव औरों, जिला नवादा (बिहार) व राहुल खांन निवासी भागू की ढाणी तहसील किशनगढ़, जिला खैरथल, राजस्थान के रूप में हुई।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर फोटो को अश्लील बनाने, मॉर्फिंग कर वायरल किया था। वहीं दूसरे आरोपी राहुल खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करके फोटो अश्लील बनाकर वायरल किए थे।

अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपियों ने दोनों मामलों में शिकायतकर्ता महिलाओं को परेशान करने के लिए उनके फोटो को एडिट करके अश्लील बनाया फिर बनाए गए अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए एक टैब व चार सिम कार्ड भी आरोपियों के कब्जा से बरामद किए हैं।