Constable Bribe: कोटा में ACB की बड़ी कार्यवाही, कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
 

 

कोटा के कैथून थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

सीआई के लिए रिश्वत ले रहे कांस्टेबल को दबोचा

कार्रवाई की भनक लगते ही थाना अधिकारी हुआ मौके से फरार

परिवादी से 3 लाख की घूस लेते कांस्टेबल को दबोचा, 

एसीबी की टीम फरार थाना अधिकारी की कर रही तलाश,  

एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने दिया कार्रवाई को अंजाम, एसीबी DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई।, 

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने दी जानकारी.