Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश के इन दिग्गजों को बनाया सदस्य 

 हरियाणा में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने बनाई कमेटी
 
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस की ओर से एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी केसी वेणुगोपाल की देखरेख में बनाई गई है। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रभारी दीपक बाबरिया को इसका सदस्य बनाया गया है। कहा जा रहा है कि यह कमेटीआम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत करेगी। 


बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस AAP से गठबंधन करना चाहती है। 


वहीं आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी के इस फैसले का स्वागत किया है। आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि वो इस बारे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बात करेंगे। इसके बाद ही गठबंधन को लेकर फैसला किया जाएगा।