Free LPG Cylinder: इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला, दिवाली पर फ्री में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से दिवाली पर फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।
Oct 2, 2024, 20:51 IST
Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से दिवाली पर फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। हालांकि, यह लाभ केवल पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को ही मिल सकेगा। इसके लिए सीएम योगी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आदेश में कहा है कि निर्धारित समय के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। ताकि, दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर मिल पाए।
खबरों की मानें, तो सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने और जनता के बीच रहने के निर्देश भी दिए है।
सीएम ने कहा कि नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के बीच सभी अलर्ट रहे और त्योहारों पर कोई अप्रिय घटना न घटे। इसके लिए बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखें।