Nayab Singh Saini: हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सिंह सैनी, बताया 'दलित विरोधी'
जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी की टिप्पणी केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा राहुल गांधी के दौरे के बारे में बोलने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता ने आरक्षण से दूर होने की बात कही थी।
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र हमेशा से रहा है कि वह दलित विरोधी है। उन्होंने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है। अगर कांग्रेस में कोई भी दलित नेता अपनी मेहनत से थोड़ा ऊपर उठता है, तो यही रहा है।" कांग्रेस का चरित्र पूरे देश के सामने है कि उसने उन्हें कुचलने का काम किया है।”
सैनी ने आगे कहा कि 2009 से 2014 तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन के दौरान कांग्रेस के दलित नेताओं ने उनके खिलाफ बयान दिया था। इससे पहले, एक्स पर एक पोस्ट में सैनी ने दलितों को कांग्रेस और हुड्डा के 'खतरनाक' और 'हिंसक' शासन की याद दिलाई थी।